मुरैना। कांग्रेस से टिकिट कटने के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. गुरुवार को बागचीनी गांव क्षत्रिय समाज के संगठन लोगों की महापंचायत हुई, जिसमें सभी ने कुलदीप सिकरवार का समर्थन किया और कहा कि बसपा से उन्हें जिताने के लिए क्षत्रिय समाज पूरी ताकत लगाएगा. इसके साथ ही जिलेभर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशियों को हराने के लिए क्षत्रिय महासभा काम करेगी.
गंगाजल उठाकर ली शपथ:बागचीनी गांव में आयोजित महापंचायत में क्षत्रिय समाज के लोगों ने गंगाजल उठाकर कसम खाई की विधानसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा को हराने का काम करेंगे. कांग्रेस द्वारा कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर उनके समाज का अपमान किया गया है. क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि ''कमलनाथ ने क्षत्रिय समाज के युवा नेता का टिकट वापिस लेकर बहुत बड़ी गलती की है. यह क्षत्रिय समाज का घोर अपमान है. इसका असर जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर पड़ने वाला है.''
कांग्रेस ने कुलदीप का टिकट काटा:कांग्रेस ने अभी हाल ही में, पांचवी सूची जारी कर अपने चार कैंडिडेट्स के नाम बदले हैं. इनमें सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सिंह सिंकरवार का नाम भी शामिल है. युवा नेता कुलदीप का टिकट वापिस लेने से क्षत्रिय समाज में काफी आक्रोश है. क्षत्रिय समाज के लोगों ने गुरुवार की दोपहर बागचीनी गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रोँ से क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. यहां पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने एल स्वर में पूरे चम्बल अंचल के कांग्रेस पार्टी का विरोध करने का निर्णय लिया.