मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

morena ganja seized यातायात पुलिस ने कार में पकड़ा 50 किलो गांजा, थाना पहुंचते रह गया 41 किलो

मुरैना यातायात पुलिस नेशनल हाइवे से गांजा ले जा रहे एक कार चालक को पकड़ा है. पुलिस ने चालक के पास से करीब 51 किलो गांजा जब्त किया है, लेकिन थाने पहुंचने तक गांजा 50 से 41 किलो ही बचा. आरोपी का कहना है कि वह 50 किलो गांजा लेकर आया था, जबकि पुलिस 41 किलो गांजा जब्त करने की बात कह रही है.

morena ganja seized
गांजा जब्त

By

Published : Sep 6, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 11:06 AM IST

मुरैना।शहर के नेशनल हाईवे 44 पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान यातायात थाना पुलिस प्रभारी अखिल सिंह ने अपनी टीम के साथ गांजे से भरी एक कार को पकड़ा है. बताया जा रहा है की मौके पर कार में करीब 50 किलो गांजा था. जो सिविल लाइन थाने पहुंचते 41 किलो रह गया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी से दो लाख पांच हजार रुपये के गांज की जब्ती बताई है, लेकिन रास्ते में से करीब 9 किलो गांजा कहीं गायब हो गया. इसे लेकर कोई पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

पुलिस ने गांजा किया जब्त

यातायात पुलिस ने क्राइम ब्रांच के हवाले किया आरोपी और गांजा

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम यातायात थाना पुलिस न्यू हाउसिंग बोर्ड चौराहा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ग्वालियर की ओर से फिएट की लीनिया कार को यातायात थाना पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकवाया तो ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस ने ओवरब्रिज चढ़ने से पहले ही कार को घेरकर रोक लिया. कार की डिग्गी खुलवाई तो उसमें भारी मात्रा में पैकेट भरे हुए थे, जिनमें से कुछ पैकेट खोलकर देखा तो उसमें गांजा था. गांजे से भरी कार के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के नानू गांव निवासी सलीम को भी गिरफ्तार किया है. जो विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आया था और उसे मेरठ में खपाने जा रहा था. यातायात थाना पुलिस ने आरोपी और गांजे से भरी गाड़ी क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

MP से नशे की बड़ी खेप बरामद, NCB ने सीहोर में 1.32 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया, कई लोग गिरफ्तार



तस्कर 50 किलो खरीदकर लाया, पुलिस ने 41 किलो बताया

पुलिस ने पकड़ा गांजा
पुलिस की पकड़ में आया तस्कर सलीम खान पेशे से ट्रक ड्राइवर है. ट्रक ड्राइवरी के दौरान उसके संपर्क गांजा तस्करी करने वाले रैकेट से हो गया. सलीम खान ने पूछताछ के दौरान बताया वो विशाखापट्टनम के पहाड़ी क्षेत्र हरकू गांव से 50 किलो गांजा एक लाख रुपये में खरीदकर लाया था. जिसे ढाई से तीन लाख रुपये में मेरठ में खपाने वाला था. तस्कर ने यह भी कहा कि उसकी कार में करीब 50 किलो गांजा है. जिसे पुलिस ने कम कर दिया. उधर पुलिस ने FIR कर जब्ती दिखाई तो दो लाख पांच हजार रुपये कीमत का 41 किलो गांजे 62 पैकेटों में जब्त होना बताया है. ऐसे में सवाल यह उठता है, कि फ्लाई ओवर ब्रिज से सिविल लाइन थाने पहुंचने तक 50 किलो गांजा 41 किलो कैसे रह गया? सिविल लाइन थाना के एसआइ रामकुमार गौतम ने बताया कि कार में हमने में 62 पैकेट जब्त किए है. जिसमें 41 किलो गांजा है. गांजे का भाव पांच हजार रुपये किलो है. कार में जब्त गांजा की कीमत दो लाख पांच हजार रुपये है. पकडे़ गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर और पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Sep 6, 2022, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details