मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया पर प्रशासन की तिरछी नजर, सरकारी बुल्डोजर की जद में अवैध कॉलोनियां - morena etv bharat

मुरैना जिला प्रशासन भू-माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन की नजर शिकारपुर, करील बाबा नहर, छोंदा नदी, अम्बाह बाईपास, मुरैना गांव और जौरा रोड की अवैध कॉलोनियों पर बनी है.

morena-district-administration-is-continuously-taking-action-on-the-land-mafia
भू-माफियाओं पर हो रही कार्रवाई

By

Published : Jan 6, 2020, 8:58 PM IST

मुरैना। प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसते हुए भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आंकड़ों के अनुसार 5 करोड़ से अधिक की शासकीय जमीन को भू माफिया से मुक्त कराया गया है, जबकि बाकी भू-माफिया की सूची तैयार की जा रही है. इसके अलावा उन लोगों की भी जांच की जा रही है, जिन्होंने बिना परमिशन अवैध निर्माण किया है.

भू-माफिया पर हो रही कार्रवाई

शहर के ऐसे सभी बिल्डरों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने प्रशासन की अनुमति के बगैर अवैध कॉलोनियों का निर्माण करवाया है, वहीं प्रशासन भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. प्रशासन की नजर शिकारपुर, करील बाबा नहर, छोंदा नदी, अम्बाह बाइपास, मुरैना गांव और जौरा रोड की अवैध कॉलोनियों पर बनी है.

छोंदा नदी के पास मंदिर की चार एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है, जिसे नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है. जिसके बाद प्लाटिंग का कार्य बंद कर दिया गया है. जमीन पर यदि कोई प्रशासनिक कार्रवाई होती है तो प्लॉट खरीद चुके लोगों को सदमा लग सकता है.

मुरैना में एक दर्जन से अधिक ऐसी कॉलोनियां बनाई जा रही हैं, जिनमें लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. ऐसे ही कॉलोनाइजर और बिल्डरों पर जिला प्रशासन और नगर निगम शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. जिसमें सूची बनाकर उन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इसी के साथ नगर निगम शहर में बने अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details