मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए निगम कमिश्नर ने जारी किए टेंडर: कांग्रेस पार्षद

नगर निगम मुरैना में आचार संहिता के उल्लघंन का मामला सामने आया है. यहां निगम कमिश्नर ने निगम के सारे नियमों को ताक पर रखकर डेढ़ करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है

By

Published : May 20, 2019, 4:52 PM IST

morena

मुरैना। नगर निगम में आचार संहिता के उल्लघंन का मामला सामने आया है. निगम कमिश्नर ने डेढ़ करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है. कांग्रेस पार्षद ने मामले में आरोपियों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

नगर निगम मुरैना में आचार अंहिता का उल्लंघन

कांग्रेस पार्षद मीना सिकरवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम मुरैना में आचार संहिता के दौरान निगम कमिश्नर ने लगभग डेढ़ करोड़ के वर्क ऑर्डर बिना सप्लाई के जारी कर दिये हैं, जो सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है. महिला पार्षद ने कहा कि आचार संहिता के दौरान कोई भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर सकता है. निगम कमिश्नर ने ऐसा करके आचार संहिता का उल्लघंन किया है. उन्होंने कहा कि इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है. कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से करते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ के भ्रष्टाचार का खुलासा करें. पार्षद ने कहा कि भष्टाचार निगम अधिकारियों की निगरानी में हुआ है और यह सब निजी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस पार्षद को आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच की जाएगी और मामले में लिप्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details