मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना विधानसभाः बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया ने बनाई बढ़त, 6 राउंड की गिनती पूरी - Morena 6 Round Count complete

मुरैना विधानसभा के त्रिकोणीय मुकाबले में बसपा आगे चल रही है. 6 राउंड की गिनती तक बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया बीजेपी से करीब साढ़े तीन हजार वोटों से लीड लिए हुए हैं. जबकि कांग्रेस तीसरे पायदान पर है.

Morena Assembly
मुरैना विधानसभा

By

Published : Nov 10, 2020, 12:22 PM IST

मुरैना। मुरैना विधानसभा के शुरुआती रुझानों में बसपा के रामप्रकाश राजौरिया आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर बीजेपी और कांग्रेस तीसरे पायदान पर है. अब तक 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस सीट से बीजेपी ने रघुराज कंसाना और कांग्रेस ने राकेश मावई मैदान में हैं.

6 राउंड की गिनती तक स्थिति

  • बीएसपी-11655 वोट
  • बीजेपी- 8125 वोट
  • कांग्रेस- 8061 वोट

क्या काम कर गईबसपा की 'सोशल इंजीनियरिंग' ?

राजनीतिक दलों में विकास की राजनीति से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं, चुनाव के ठीक पहले बनने वाले जातीय समीकरण. आंकड़े बता रहे हैं कि, बीएसपी इन्हीं समीकरण को साधने में कामयाब नजर आती दिख रही है.

क्या हो सकता है उलटफेर ?

शुरुआती काउंटिंग में बसपा आगे जरूर है, लेकिन माना जा रहा है कि, ग्रामीण अंचलों के गुर्जर बहुल इलाकों की काउंटिंग होने पर स्थिति पटल सकती है. माना जा रहा है कि, यहां कांग्रेस बड़ा उलटफेर कर सकती है. क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई की पकड़ ग्रामीण अंचलों में अच्छी मानी जाती है. तो कहीं ना कहीं फिलहाल बसपा को टक्कर आगे कांग्रेस से मिलने के आसार हैं.

मुरैना विधानसभा बीजेपी के दबदबे वाली सीट

मुरैना विधानसभा में 1962 से अभी तक 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इनमें सात बार भाजपा और उसकी विचारधारा वाली पार्टी चुनाव जीती है, वहीं कांग्रेस का चार, बीएसपी और प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी का एक-एक बार इस सीट पर कब्जा रहा है. हालांकि इस बार स्थितियां बदली हुईं दिख रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details