मुरैना। जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का अंतिम संस्कार आज किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनेता और जनप्रतिनिधि उनके पैतृक गांव जापथाप में मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें सच्चे जनसेवक और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता बताया.
सच्चे जनसेवक और निष्ठावान कार्यकर्ता थे बनवारी लाल शर्मा: प्रद्युम्न सिंह तोमर
मुरैना की जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जापथाप में किया गया. इस दौरान सीएम कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई मंत्री मौजूद रहे.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिवंगत विधायक बनवारी लाल शर्मा को अंतिम विदाई देने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वे कर्मठ कार्यकर्ता,सच्चे जनसेवक और पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान रहे, उनके लंबे राजनीतिक जीवन का परिणाम ही है जो आज जनसैलाब उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई देने यहां पहुंचे हैं.
तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनकी पूर्ति होना फिलहाल संभव नहीं लगता क्योंकि इतना समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता जो जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता हो फिलहाल कहीं नजर नहीं आता. बनवारी लाल का निधन शनिवार तड़के गंभीर बीमारी के चलते हो गया था, उन्होंने अंतिम सांस राजधानी भोपाल के अस्पताल में ली. उनकी उम्र 66 वर्ष थी.