मुरैना(Morena)।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना देर रात पहुंचे. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देर रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. केंद्रीय मंत्री ने अंबाह और दिमनी विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से कहा बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों की अन्य जगह विस्थापन की बात कही.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
राजस्व विभाग के अधिकारियों से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शासकीय जमीन देखकर आवंटन करने के लिए प्रस्तावित करें.ग्रामीणों ने भोजन सामग्री के अलावा पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए कहा .केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर और जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया.बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के भोजन के अलावा पशुओं के चारे की भी व्यवस्था की जाए.
अंबाह और दिमनी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर राजगढ़ में जलजला! श्मशान घाट से मंदिर तक सब डूबे, 'समंदर' बन गए कई इलाके
सर्वे करवाकर मुआवजा राशि देने के दिए निर्देश
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराकर मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द दिलाई जाएगी.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराकर लोगों को राशि वितरण करेगी.अगर पैसे की कोई कमी आएगी तो केंद्र सरकार की कमेटी प्रदेश सरकार की मांग पर सरकार को राहत पैकेज भी देगी. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ साथ विधायक और पूर्व विधायकों को भी कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करें.
केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रात को मुरैना पहुंचकर पोरसा,अम्बाह और दिमनी क्षेत्र के बाढ़ प्रभवित गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की.वहां से लौटने के बाद सर्किट हाउस पर आकर कलेक्टर,एसपी सहित अन्य अधिकारयों के साथ बैठक कर बाढ़ पीड़ित लोगों को हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए.