मंत्री लाखन सिंह ने किया स्मार्ट गौशाला का शिलान्यास, लापरवाही पर डॉक्टर को किया निलंबित
पशुपालन मंत्री लाखन यादव ने चटा बरेठा गांव में स्मार्ट गौशाला का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मंत्री नें देवरी गौशाला का औचक निरीक्षण भी किया. जहां लापरवाही मिलने पर मंत्री ने पशु चिकित्सक को निलंबित कर दिया और गौशाला समिति को भंग करने के आदेश दिए.
स्मार्ट गौशाला का शिलान्यास
मुरैना। प्रदेश सरकार नें गायों को को आश्रय देने के लिए 300 से अधिक के स्मार्ट गौशाला बनाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में चटा बरेठा गांव में पशुपालन मंत्री ने स्मार्ट गौशाला शिलान्यास किया. इस गौशाला के निर्माण के लिए 32 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. इस अवसर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह के अलावा दिमनी विधायक गिरिराज दंडोतिया एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी एव प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे .