मुरैना। टीआर पुरम के सेवासदन में मिलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एसोसिएशन के संरक्षक रमेश गर्ग सहित कलेक्टर ने शिरकत की. कार्यक्रम में रमेश गर्ग ने सभी मिलर्स और पैकर्स को नियमानुसार काम करने और खाद्य पदार्थों में मिलावट नहीं करने की शपथ दिलाई.
मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर के सामने मिलावट नहीं करने की ली शपथ
मुरैना में मिलर्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में संरक्षक रमेश गर्ग ने सभी मिल मालिकों को खाद्य पदार्थों में मिलावट नहीं करने की शपथ दिलाई.
मिलर्स एसोसिएशन कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि हाल ही में मिलर्स एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया है. बैठक में सभी को साफ तौर पर कहा गया है कि वे उनके मुताबिक काम करें. यदि काम में सुधार नहीं किया तो प्रशासनिक कार्रवाई तो होगी ही, वे उनके स्तर पर भी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेंगे.
आज कल दूध, फल, सब्जी समेत तमाम खाद्य सामग्री में मिलावट हो रही है. मिलर्स कम पढ़े-लिखे हैं, इसलिए भी उन्हें नियम-कानून का पालन करने में परेशानी होती है.