मुरैना। गरीब वर्ग के लोगों को आवास दिलाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के पांचवे दिन आज प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस निकालकर अपने मांगों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की. आंदोलनकारियों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जल्द से जल्द कार्यवाही के लिए भरोसा दिलाया है. जुलूस में सैकड़ों पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता शामिल थे.
गरीब वर्ग के लिए आवास की मांग पूरी न होने पर, माकपा ने तीसरे दिन निकाला जुलूस - माकपा राज्य सचिव मण्डल सदस्य अशोक तिवारी
सरकार ने गरीब वर्ग के लोगों को आवास दिलाने की मांग की थी. जो अभी तक पुरी नहीं हुई जिसे लेकर माकपा ने आंदोलन शुरु कर दिया है.
दरअसल माकपा ने बीते1 अगस्त से जिनके पास घर नहीं है उन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन शुरू किया था. आंदोलन के पांचवें दिन माकपा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ एक जुलूस निकाला. जुलूस के रूप में माकपा नेता एवं कार्यकर्ता नगरपालिका कार्यालय पहुंचे. वहां माकपा नेताओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से अपनी मांगों को लेकर उनसे बात की.
इस दौरान एक आमसभा का आयोजन किया गया जिसे माकपा राज्य सचिव मण्डल सदस्य अशोक तिवारी, माकपा जौरा प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास, एसएफआई के राज्य संयुक्त सचिव राजवीर धाकङ, नौजवान सभा के राजीव गुप्ता, अमरसिंह राठौर, हंसराज शर्मा, पप्पन कुरैशी, जमस की बादामी कुशवाह, मिथलेश कुशवाह, राजकुमारी जगा ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि ये आंदोलन पट्टे व आवास की समस्या हल नहीं होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.