मुरैना। जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीच शहर में भी गोलियां चलाने में नहीं चूकते हैं. जिले के पोरसा क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि युवक छात्रा से एक तरफा प्यार करता था, जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस के अभी तक हाथ खाली के खाली हैं. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
छात्रा की हत्या के विरोध में बाजार बंद, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग - मुरैना न्यूज
मुरैना में एक छात्रा की एक युवक ने एक तरफा प्यार के चलते गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद परिजनों और व्यापारियों ने बजार बंद कर हत्यारे की गरिफ्तारी की मांग की.
छात्रा के हत्या के विरोध में बाजार किया बंद
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही कि गई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो ये घटना नहीं होती. पुलिस अधीक्षक ने परिजनों की मांग के बाद थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन को लाइन अटैच कर दिया है. हालांकि पोरसा के व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है. परिजन और व्यापारियों की मांग है जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.