मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिमजाति कल्याण विभाग के क्लर्क को लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त के ताबड़तोड़ छापे के बाद भी सरकारी विभागों में कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. मुरैना में आदिमजाति कल्याण विभाग के एक क्लर्क को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए दबोच लिया. (Lokayukta caught clerk in Morena) (clerk taking bribe in Morena)

Lokayukt raid in Morena
क्लर्क को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Apr 21, 2022, 6:13 PM IST

मुरैना।ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को मुरैना में कार्रवाई कर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते आदिमजाति कल्याण विभाग के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बाबू ने पंप का ऊर्जीकरण योजना के तहत एक किसान से रुपए निकालने के एवज में 15 हजार रुपये की डिमांड की थी. इसके बाद किसान ने लोकायुक्त एसपी से इसकी शिकायत की.

15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी :लोकायुक्त की टीम ने पुरानी कलेक्टोरेट में आदिम जाति कल्याण विभाग में जाकर किसान से रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में बाबू को जमानत पर छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले कैमपुरा गांव निवासी सुरेशचंद कटारे ने विगत कुछ माह पहले पंप का ऊर्जीकरण योजना के तहत अपने खेत पर विद्युत ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए आदिमजाति कल्याण विभाग में आवेदन किया था. आवेदन पर सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ट्रांसफार्मर तथा विद्युत लाइन के लिए पैसे निकालने की बारी आई. इसी दौरान आदिमजाति कल्याण विभाग के आफिस में पदस्थ बाबू जगदीश वर्मा ने 15 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की.

घटना से आहत हुए पूर्व सैनिकों ने किया कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन, सीएम शिवराज से मांगी पलायन की अनुमति

बाबू ने किसान की एक न सुनी :किसान सुरेशचंद ने बाबू के काफी हाथ-पैर जोड़े कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तथा वह रिश्वत देने में असमर्थ है. लेकिन बाबू के तेवर नहीं बदले. इसके बाद किसान ने हारकर इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त एसपी से की. एसपी के निर्देश पर किसान तथा बाबू के बीच हुई लेनदेन की बातचीत की रिकार्डिंग कराई गई. इसके बाद लोकायुक्त ने बाबू जगदीश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. गुरुवार की दोपहर डीएसपी लोकायुक्त प्रदुमन सिंह पाराशर के नेतृत्व में टीम ने मुरैना की पुरानी कलेक्टोरेट में आदिम जाति कल्याण विभाग में रेड की. जहाँ आदिमजाति कल्याण विभाग के ऑफिस में पहुंचकर किसान बाबू को 10 हजार रुपये रिश्वत दे रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने बाबू को दबोच लिया. बाबू के हाथ धुलवाने पर वही कलर निकला, जो नोटों पर लगा हुआ था. (Lokayukta caught clerk in Morena) (clerk taking bribe in Morena)

ABOUT THE AUTHOR

...view details