मुरैना।ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को मुरैना में कार्रवाई कर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते आदिमजाति कल्याण विभाग के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बाबू ने पंप का ऊर्जीकरण योजना के तहत एक किसान से रुपए निकालने के एवज में 15 हजार रुपये की डिमांड की थी. इसके बाद किसान ने लोकायुक्त एसपी से इसकी शिकायत की.
15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी :लोकायुक्त की टीम ने पुरानी कलेक्टोरेट में आदिम जाति कल्याण विभाग में जाकर किसान से रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में बाबू को जमानत पर छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले कैमपुरा गांव निवासी सुरेशचंद कटारे ने विगत कुछ माह पहले पंप का ऊर्जीकरण योजना के तहत अपने खेत पर विद्युत ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए आदिमजाति कल्याण विभाग में आवेदन किया था. आवेदन पर सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ट्रांसफार्मर तथा विद्युत लाइन के लिए पैसे निकालने की बारी आई. इसी दौरान आदिमजाति कल्याण विभाग के आफिस में पदस्थ बाबू जगदीश वर्मा ने 15 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की.