मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक बैजनाथ के पक्ष में कुशवाहा समाज एकजुट, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन - congress mla baijnath kushwaha

राजपूत राजाओं पर विवादित बयान देने पर कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन अब कुशवाहा समाज ने भी बैजनाथ के समर्थन में आकर अपना विरोध दर्ज करवाया है, साथ ही रैली निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

कुशवाह समाज उतरा सड़कों पर

By

Published : Nov 19, 2019, 12:10 AM IST

मुरैना।राजपूत राजाओं पर विवादित बयान देने पर विवादों में घिरे कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के खिलाफ जहां एक तरफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं उनके पक्ष में भी एक रैली निकाली गई. ये रैली कुशवाहा समाज के लोगों ने विधायक के समर्थन में निकाली, साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज करवाया. कुशवाहा समाज के लोगों ने इस मामले में दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस विधायक बैजनाथ के पक्ष में कुशवाहा समाज एकजुट


बाल दिवस के मौके पर सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा एक निजी स्कूल में बच्चों को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के बारे में अपशब्द कहे. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद विधायक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि कांग्रेस विधायक ने मांफी मांग ली है, इसके बावजूद सोशल मीडिया में विरोध अब भी जारी है.

कुशवाहा समाज के लोगों की मांग है कि जो लोग सोशल मीडिया में बैजनाथ कुशवाहा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही विधायक की सुरक्षा भी बढ़ाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details