मुरैना। जिले के सबलगढ़ विधानसभा से विधायक बैजनाथ सिंह कुशवाहा के खिलाफ क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है. बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने राजपूत राजाओं के खिलाफ अपशब्द बोला था, जिसका वीडियों वायरल हो गया. कांग्रेस विधायक के विवादित बयान के खिलाफ क्षत्रिय महासभा समेत करणी सेना ने कांग्रेस आलाकमान के अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी मांग की है.
राजपूत राजाओं को शराबी बताने पर करणी सेना ने फूंका कांग्रेस विधायक का पुतला - विधायक का विरोध
मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा से विधायक बैजनाथ सिंह के खिलाफ करणी सेना और क्षत्रिय महासभा ने मोर्चा खोल दिया है, विरोध प्रदर्शन करते हुए आज विधायक को पुतला फूंका. विधायक कुशवाहा ने राजपूत राजाओं को शराबी बताते हुए कहा था कि उनका कोई नाम लेने वाला नहीं बचा है.
आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर लोगों ने जलाया विधायक का पुतला
कुशवाह ने अपने भाषण में महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान का नाम लेते हुए कहा था कि, ये लोग शराब पीते थे, इसलिए इनके महलों में चमगादड़ लटक रहें हैं. विधायक के इस बयान के बाद क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने विधायक का पुतला जलाया और मामला दर्ज करने की मांग करते हुए सीएसपी को ज्ञापन सौंपा है.
हालांकि विरोध के बाद विधायक ने लिखित में माफी मांग ली है, लेकिन माफी को क्षत्रिय समाज और करणी सेना स्वीकार नहीं कर रही है.