मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 6 लाख रुपए की ज्वैलरी, दो गिरफ्तार - vehicle checking

मुरैना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान सोने-चांदी की ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आगर की ओर से आ रही एक बस से छ: लाख की ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

morena

By

Published : Apr 22, 2019, 8:37 PM IST

मुरैना। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान सोने-चांदी की ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने नेशनल हाईवे स्थित अल्लावैली चौकी पर चेकिंग में आगर की ओर से आ रही एक बस से यह ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चौकी प्रभारी पीएस यादव ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित अल्लावैली चौकी पर, रात को चेकिंग के आगरा की ओर से अमर ट्रैवल को जब चेकिंग के लिए रोका गया. बस की चेकिंग के दौरान बस से सोने- चांदी की ज्वैलरी बरामद हुई. जब वाहन चलाक से इन ज्वैलरी के बिल मांगे गए तो चालक ने दस हजार का बिल दिखाया. बिल दिखते हुए पुलिस ने ज्वैलरी को जब्त कर लिया. गहनों के कागजात संबंधित व्यक्ति पेश नहीं कर सके है मामले की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दी गई है. आभूषणों की जांच कराई जायेगी.

निर्वाचन अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया है कि यह माल आगरा से इंदौर जा रहा था. ज्वैलरी को देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल आदिवासी क्षेत्र में बांटने के लिए भी जा सकता है. हालांकि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह माल कहां जा रहा है आरोपियों द्वारा जो बिल बरामद किए गए हैं उसमें कीमत मात्र 10 हजार रुपये है. अभी ज्वैलरी को कोषालय में जमा करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details