मुरैना। ई- रिक्शा चालकों से हो रही अवैध वसूली के विरोध में चालकों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. चालकों के मुताबिक राहुल शर्मा नाम का व्यक्ति यूनियन अध्यक्ष के नाम पर 40 से 50 रुपए की वसूली कर रहा है. रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध वसूली की लोगों ने पर्चियां भी दिखाई. मामले में ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन भी दिया.
धमकाकर ले रहा दान: यूनियन अध्यक्ष के नाम पर ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली
ई- रिक्शा चालकों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. उन्होंने अवैध वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. चालकों का आरोप है कि राहुल नाम का व्यक्ति यूनियन अध्यक्ष बनकर उनसे 40 से 50 रुपये वसूल रहा है.
अवैध वसूली के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों में आक्रोश
मुरैना के सिटी कोतवाली थाने पर लगभग दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शा के साथ पहुंचे.जहां उन्होंने एक शिकायती आवेदन दिया. राहुल शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ई रिक्शा यूनियन विकास समिति के नाम पर दान रसीद काट रहा है. जबरन 40 से 50 रुपए वसूले जा रहे है. चालकों का आरोप है कि रुपये न देने पर राहुल उनसे गाली गलौच करता है मारपीट करता है.रिक्शा चालकों को कहना हैं कि हमने कोई यूनियन अध्यक्ष नहीं बनाया है. न ही अध्यक्ष के चुनाव हुए है. रिक्शा चालकों ने नगर निगम आयुक्त से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने इस तरह का कोई ठेका नहीं दिया.
अब ई-रिक्शा करेंगे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक, निगम ने लिया फैसला
विधायक से भी की शिकायत
ई-रिक्शा चालकों ने स्थानीय विधायक राकेश मावई के निवास पर जाकर उनसे मदद मांगी. विधायक ने सिटी कोतवाली थाना पुलिस को इस मामले को देखने को कहा.