मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जौरा में 100 फीसदी कर्जमाफी की तैयारी में सरकार, उपचुनाव को देखते हुए बनाई गई सूची

मुरैना के जौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सरकार चाहती है कि उपचुनाव में जौरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहे. इसलिए यहां किसानों के 100 फीसदी कर्ज माफ करने की तैयारी के हिसाब से किसानों को सूचीबद्ध कर लिया है.

कर्जमाफी की तैयारी में सरकार
कर्जमाफी की तैयारी में सरकार

By

Published : Jan 18, 2020, 12:06 AM IST

मुरैना।जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सरकार चाहती है कि उपचुनाव में जौरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहे. इसलिए वह अपनी योजनाओं के माध्यम से जनता को संतुष्ट करने की कोशिश कर रही है. इसीलिए सरकार ने जौरा विधानसभा क्षेत्र के सभी किसानों के 100 फीसदी कर्ज माफ करने की तैयारी के हिसाब से किसानों को सूचीबद्ध कर लिया है.

जौरा में 100 फीसदी कर्जमाफी की तैयारी में सरकार

सरकार ने ये जानकारी जिला सहकारी एवं केंद्रीय बैंक के माध्यम से तैयार कराई हैं. मुरैना जिले सहित पूरे प्रदेश में सरकार ने किसानों के 2 लाख तक के ऋण माफी के लिए कई चरण तय किए थे, इसमें पहले 20 हजार कर्ज वाले किसानों फिर 50 हजार और उसके बाद एक लाख तक कर्ज वाले किसानों के ऋण माफ करने की योजना बनाई थी. लेकिन जौरा विधानसभा में और चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा एक बड़ा निर्णय लेने की तैयारी है.

सरकार के इस फैसले पर राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिले के ही नहीं प्रदेश के सभी किसानों ने कांग्रेस को वोट दिया है, कांग्रेस को चाहिए कि वह प्रदेश के सभी किसानों का सती प्रतिशत कर्ज माफ करें नहीं तो यह अन्य किसानों के साथ भेदभाव और अन्याय पूर्ण कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details