मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद केस के बाद छात्राओं में डर, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

हैदराबाद में रेप के बाद हत्या के मामले में मुरैना गर्ल्स कॉलेज में नारी शक्ति दल द्वारा छात्राओं के साथ एक सामूहिक आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि आज देश में महिलाओं, बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाएं चिंताजनक हैं.

morena news , छात्राओं ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,  prime minister seeking protection , डॉ.प्रियंका रेड्डी,  मुरैना गर्ल्स कॉलेज , प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी
सुरक्षा की गुहार के लिए छात्राओं ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Dec 5, 2019, 11:31 PM IST

मुरैना। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुआ दुष्कर्म और उसके बाद बेहरहमी से हुई हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा है, खासकर महिलाएं और बच्चियों में इस घटना से खासा आक्रोश देखा जा सकता है.

सुरक्षा की गुहार के लिए छात्राओं ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

वही जिले में मुरैना गर्ल्स कॉलेज की 150 छात्राओं ने प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर मांग की है की या तो वे इस तरह के गुनहगारों को खिलाफ सख्त कानून लाएं और उनको कड़ी से कड़ी सजा दें या फिर सभी लड़कियों को बॉर्डर पर भेज दें, जिससे कि उनकी जान जाने पर उनको शहीद का दर्जा मिल सके. वहीं छात्राओं का ये भी कहना था कि हम घर से कॉलेज आते समय मुंह पर कपड़ा इसलिए बांधकर आते है कि रास्ते में मिलने वाले आवारा लड़के कमेंट न करें, फिर भी पुलिस हम पर आरोप लगाती है.

निर्भया केस के बाद कानून में बदलाव किए गए और उसके बाद भी इन घटनाओं पर विराम नहीं लगा. जहां बलात्कार जैसे घिनौने काम अभी भी लगातार जारी है यही नहीं जिस तरह से उनकी हत्या की जा रही है, इससे साफ है कि इस तरह के अपराधों में लिप्त बदमाशों में इंसानियत कहीं से भी नहीं बची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details