मुरैना। चंबल नदी से अवैध रेत के खनन के मामले में अम्बाह से पूर्व कांग्रेसी विधायक सत्यप्रकाश के बेटे सुनील सखवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई के दौरान विधायक के बेटे ने रौब झाड़ने की भी कोशिश की.
चंबल में रेत का अवैध परिवहन करते हैं रसूखदार
जिले में चंबल नदी के रेत के अवैध उत्खनन के मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं. पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे को अवैध रेत का परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. अम्बाह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थी मलबसई की ओर से चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली महासुख का पुरा गाँव की ओर ले जाया रहा है. सूचना पाकर जब पुलिस ने महासुख के पुरा में दबिश दी तो ग्रामीणों ने बताया कि चंबल के रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पल्लूपुरा गांव की ओर गई है. पलिस ने पीछा करते हुए रास्ते में नहर के पास माफियाओं को घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी से घबराकर चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पलटने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे पहले ही दबोच लिया.