मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान चोर चोर मौसेरे भाई : लाखन सिंह

कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने मुरैना जिले में एक दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान आने वाले उपचुनाव को लेकर जहां लाखन सिंह ने कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही इस दौरान लाखन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को चोर-चोर मौसेरे भाई की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया है.

former minister Lakhan Singh arrives in Morena on one day tour
लाखन सिंह ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

By

Published : Jun 12, 2020, 11:14 AM IST

मुरैना।जिले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने आज एक दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान आने वाले उपचुनाव को लेकर जहां लाखन सिंह ने कांग्रेस के तैयारियों का जायजा लिया. वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. लाखन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को चोर-चोर मौसेरे भाई की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया है.

लाखन सिंह ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

लाखन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जनता उनको और उनके समर्थक विधायकों को जवाब देगी. सिंधिया के खिलाफ हाल ही में हुए 50 लाख के ऑडियो वायरल के मामले में भी लाखन सिंह ने कहा कि ऐसे कई और भी मामले हैं, जो अब धीरे-धीरे जनता के सामने आएंगे. इसी के साथ लाखन सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भी पहले प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब सफल नहीं हुए तो केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने इस पूरे षडयंत्र को रचा.

शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो वायरल होने वाले मामले पर लाखन सिंह ने साफ कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में बीजेपी का पूरा-पूरा हाथ है और इसलिए इस पूरे षडयंत्र को बेंगलुरु में जाकर अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details