मुरैना।सीएम शिवराज के सख्त निर्देश के बाद अब पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश के बाद एसडीएम आरएस बाकना और खाद्य विभाग की टीम ने शहर में दो ऑयल मिलों से सरसों तेल के सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. इसके साथ ही एक चीलर सेंटर और दूध के टैंकर से सिंथेटिक दूध के संदेह में दूध के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. अधिकारियों का कहना है कि, सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग का शिकंजा, ऑयल और दूध के लिए सैंपल - खाद्य विभाग मुरैना
मुरैना जिले में एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम ने शहर के ऑयल मिल और चिलर सेंटर का निरीक्षण किया. जहां से सरसों तेल और दूध के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं.
मिलावटखोरों पर कार्रवाई के चलते खाद्य विभाग की टीम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में सबसे पहले पवन ऑयल मिल लिमिटेड इंडस्ट्रीज पहुंची. जहां भारी मात्रा में सरसों के तेल की पैकिंग होती पाई गई. जिस पर से एसडीएम ने सरसों तेल के सैंपल भरवाए. इसके बाद इंडस्ट्रीज एरिया में ही दिलीप ऑयल मिल से भी सरसों के तेल के सैंपल लिए गए.
तेल मिलों के बाद एसडीएम इंडस्ट्रीज एरिया में ही चल रहे पारस चिलर सेंटर पर पहुंचे. चिलर सेंटर पर मिश्रित दूध लेकर पहुंचा एक टैंकर जिसमें 5 हजार लीटर दूध था, जो की महाराजपुरा रोड पर छोटी सी डेयरी चलाने वाले सुघर सिंह यादव का है. दूध की हालत देख उसमें मिलावट और सिंथेटिक दूध की मात्रा होने का संदेह हुआ. एसडीएम के निर्देश पर फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने दूध के सैम्पल भरवाकर जांच के लिए भोपाल लैब भिजवाए हैं.