मुरैना। खाद्य औषधि विभाग की टीम ने छापामार की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीते दिन हुकमचंद की बंसल डेयरी से टीम ने 400 किलो पनीर जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई गई है. जब्त किए गए पनीर के सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद डेयर संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, बंसल डेयरी से जब्त किया 400 किलो पनीर - seized
बंसल डेयरी पर खाद्य औषधि विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 90 हजार के मुल्य के 400 किलो पनीर को जब्त किया है, जिससे भोपाल लैब जांच के लिए भेज दिया गया है.
बंसल डेयरी पर खाद्य औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई
नेशनल हाइवे-3 स्थित सैलटेक्स बैरियर के पास संचालित हुकमचंद की बंसल डेयरी पर पहले भी तीन से चार बार कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बाद डेयरी संचालक जगह बदलकर डेयरी संचालित कर रहा है.
शहर के अलावा जिले के ग्रामीण अंचलों में नकली दूध और उससे बनने वाले खाद्य पदार्थ में मिलावट का बड़ा कारोबार संचालित हो रहा है. इसका खुलासा समय-समय पर हुई खाद्य विभाग ने कार्रवाई कर किया है.
Last Updated : Oct 5, 2019, 7:02 AM IST