मुरैना।जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा अब कम होता जा रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी आ रही है. रविवार देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में जिला अस्पताल के मेडिसिन डॉ. नागेंद्र ऋषीश्वर भी शामिल हैं. इनके अलावा शहर की छोटी बजरिया में रहने वाले दो भाई, जीवाजीगंज का एक युवक और अंबाह क्षेत्र की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रविवार को पांच नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में टोटल संख्या 2,721 हो गई है.
मुरैना में फिर सामने आए कोरोना के 5 नए केस, संक्रमित मरीजों में डॉक्टर भी शामिल - कोरोना के 5 नए केस
मुरैना में रविवार देर रात आई GRMC रिपोर्ट में पांच नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में टोटल 49 एक्टिव मरीज हो गए हैं.
कोरोना
ये भी पढ़ें-MP में 1,60,188 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,773
जिले में कोरोना के आंकड़ें-
- टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2,721
- 2,649 मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर.
- 49 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी.
- कोरोना की चपेट में आने से 23 मरीजों की मौत.
- 1,26,316 मरीज होम क्वॉरेंटाइन.
- अब तक 1 लाख 91 हजार 548 लोगों की हुई थर्मल स्कैनिंग.