मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रीमद भागवत कथा में व्यस्त रहा पूरा परिवार, उधर चोरों ने पूरा घर कर दिया 'साफ' - morena news

मुरैना जिले में सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया, जिसमें करीब पांच लाख के सामान ले उड़े, पीड़ित परिवार ने भागवत कथा का आयोजन किया था, जिसके चलते घर के सभी सदस्य आयोजन स्थल पर मौजूद थे, इसी का फायदा चोरों ने उठाया.

दिनदहाड़े पांच लाख की चोरी

By

Published : Nov 17, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 1:39 PM IST

मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने घर में सेंध लगाकर नकदी सहित पांच लाख का सामान उड़ा दिये. मकान मालिक दुर्गा प्रसाद प्रजापति अपने परिवार के साथ भागवत कथा सुनने गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

दुर्गा प्रसाद ने श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया था, जिसके चलते पूरा परिवार आयोजन स्थल रामचरण गार्डन पर ही था. रविवार को समापन और भंडारा होने के चलते घर के सभी सदस्य ताला लगाकर कथा स्थल पर चले गए. जिसके बाद अज्ञात चोरों ने घर में भागवत कथा के लिए रखे 2 लाख रुपए नकद, 8 तोला सोने के जेवरात, ढाई किलो चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरी हुए सामान की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है.

चोरी की भनक लगते ही दुर्गा प्रसाद ने पुलिस को इसकी खबर दी. जिसके बाद स्टेशन रोड थाना प्रभारी आशीष राजपूत और सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details