मुरैना। कैलारस में अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी के घर पर फायरिंग करने और फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के विरोध में व्यापारियों ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा ने भी घटना के विरोध में भोपाल में पुलिस महानिदेशक से बैठकर व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग की है.
फायरिंग कर बदमाशों ने मांगे थे 5 लाख, दहशत में व्यापारी, सवालों में पुलिस की 'साख' - मुरैना
कैलारस में व्यापारी के घर पर फायरिंग करने और फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग की है.
गुरूवार को अज्ञात बदमाशों ने कैलारस के रविन्द्र ट्रेडर्स की दुकान पर पहले तो कट्टे से फायरिंग की. उसके बाद फोन पर रंगदारी में 5 लाख रूपए की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
घटना के विरोध सभी व्यापारी लामबंद होकर थाने पहुंचे. जहां व्यापारियों ने थाने के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक असित यादव भी कैलारस पहुंचे और घटना को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर मामले में सख्ती से जांच के आदेश दिए है.