मुरैना। सोमवार देर रात स्लीपर शॉप में भीषण आग लग गई. घटना अंबाह थाना क्षेत्र के हाथी गड्डा इलाके की है. जहां व्यापारी देवेंद्र लोहिया की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग से लाखों रुपए का सामान जल गया, आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायरकर्मियों को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.
स्लीपर शॉप में भीषण आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, दो घंटें के बाद पाया आग पर काबू - Station Incharge Ambah
मुरैना में स्लीपर शॉप में भीषण आग लग गई, घटना अंबाह थाना क्षेत्र के हाथी गड्डा इलाके की है. जहां व्यापारी देवेंद्र लोहिया की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई.
आग लगने की सूचना मिलते ही अम्बाह, पोरसा एवं भिंड के गोरमी की दमकल गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.
थाना प्रभारी शिव सिंह यादव मय फोर्स मौके घटनास्थल पर पहुंचे और भीषण आग को देखते हुए पुलिस ने लाउडस्पीकर से आवाज देकर लोगों को घरों से बाहर निकलवाया. आग लगने से व्यापारी का 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है, फिलहाल अम्बाह थाना पुलिस जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.