मुरैना।जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की यादव कॉलोनी में एक घर में सिलेंडर से गैस लीकेज होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने आग पर काबू पाया गया. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन गली सकरी होने की वजह से घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई.
सिलेंडर में लीकेज होने से घर में लगी आग, लाखों का सामान जला
मुरैना जिले की यादव कॉलोनी में एक घर में सिलेंडर में लीकेज होने से अचानक आग लग गई. जिस पर आसपास के लोगों ने काबू पाया. वहीं आग लगने से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया है.
जिले की यादव कॉलोनी निवासी रामअवतार यादव के घर में जगदीश वैद्य किराए से रहते हैं. बगल वाले कमरे में किराने की भी दुकान है. जगदीश जब बाजार से अपने कमरे में आया और स्विच ऑन किया तो सिलेंडर से लीकेज हो रही गैस के कारण आग लग गई. आग से कमरे में रखा सामान और बगल की दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. घर में लगी आग देखकर लोगों ने जलते सिलेंडर को सरिये के सहारे बाहर निकाला और आग पर काबू पाया. आग लगने से करीब चार लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंच गई थी.