मुरैना।जौरा थाना क्षेत्र में फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर द्वारा रेप केस की जांच के नाम पर एक युवक से 5 लाख रुपए की डिमांड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर एक युवक के भाई पर दुष्कर्म का केस बताकर केस को निपटाने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था. जब युवक बलात्कार के केस से इनकार करते हुए पैसे देने से इनकार किया, तो उसकी कनपटी पर नकली पिस्टल अड़ाकर एनकाउंटर करने की धमकी देने लगा. ये घटना जौरा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव का है. संदेह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी CBI इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार फर्जी CBI इंस्पेक्टर पकड़ा
आलापुर गांव निवासी भावेश शर्मा के घर बीते 2 दिन से एक युवक सीबीआई इंस्पेक्टर बन कर आ रहा था. शुक्रवार देर शाम भी वो युवक फौजी जैसी वर्दी पहन कर आया. जिस पर तीन स्टार लगे हुए थे और राज शर्मा की नेम प्लेट लगी हुई थी. वो सीबीआई स्पेक्टर ने भावेश शर्मा से कहा कि उसके भाई हार्दिक गोस्वामी पर दिल्ली में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. दुष्कर्म के इस मामले की फाइल सीबीआई हेड क्वार्टर ने उसे सौंपी है. ये बात सुनकर भावेश शर्मा ने कहा कि उसके भाई पर ऐसा कोई केस नहीं है और न ही उसने कोई ऐसी हरकत कभी की है.
अवैध वसूली करते फर्जी पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, हाथ ठेला व्यापारी से की 500 रुपए की वसूली
इसके बाद फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर उसे धमकाने लगा और फिर 5 लाख रुपए में मामला रफा-दफा करने की नसीहत देने लगा. भावेश शर्मा ने रुपए देने से साफ इनकार कर दिया. इस पर गुस्साए नकली सीबीआई इंस्पेक्टर ने कमर से नकली रिवाल्वर निकाली और भावेश शर्मा की कनपटी पर लगाते हुए कहा कि मुझे एनकाउंटर करना भी आता है. यही एनकाउंटर कर दूं क्या. इसके बाद भावेश को मामला संदिग्ध लगा, उसने फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को बातों में उलझाया और फिर ग्रामीणों की मदद से जौरा थाना पुलिस को बुला लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह सकपका गया. पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई. यहां पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है.