मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया के चार स्थानों पर चला बुलडोजर, शासकीय जमीन पर कर रखा था अतिक्रमण - शासकीय जमीन

माफिया मुक्त प्रदेश के तहत मुरैना में भी भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई. बानमौर में भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर चार जगह कब्जा कर रखा था. जिस पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया.

Encroachment removed from government land from 4 places in morena
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

By

Published : Dec 23, 2019, 6:48 PM IST

मुरैना। माफिया मुक्त प्रदेश का असर मुरैना जिले में भी दिखाई देने लगा है. एसडीएम और पुलिस ने भू- माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया. बताया जा रहा है कि बानमौर में भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर चार जगह पर कब्जा कर रखा था. जिसे राजस्व विभाग ने प्रकरण तैयार कर अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए थे लेकिन नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई की.

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

यहां पर हुई कार्रवाई
कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशन पर एसडीएम आरएस बाकना की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ बानमौर क्षेत्र में चार जगह में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाया. राजस्व टीम ने नेशनल हाइवे-3 किनारे शुभम होटल के पास एक बीघा सरकारी भूमि पर शशि परिहार ने कब्जा कर रखा था. उस जगह में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट की जाली बनाने की फैक्ट्री संचालित थी. शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्री बॉल कराकर सीमेंट की जालियां बेची जा रही थी. जिसे एसडीएम ने अतिक्रमणकारी की बाउंड्री को तुड़वा दिया.

यहां भी चला बुलडोजर
बिना अनुमति के बानमौर कस्बे में भूमाफिया नरोत्तम कुशवाह ने प्लाटिंग कर अवैध कॉलोनी बनाकर बेच रहे थे. जिसे राजस्व की टीम ने कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवा दिया. इसी कड़ी में शनिचरा रोड पर हड्डी मिल के पास मुकेश शर्मा ने शासकीय की 10 बिघा जमीन पर बिना अनुमति के प्लाटिंग कर प्लाट काट कर बेच रहा थे. राजस्व टीम ने इसे भी तहस नहस कर दिया. महटौली रोड पर नरेंद्र शर्मा की शासकीय भूमि पर बने स्कूल की बाउंड्री को भी राजस्व की टीम ने तुड़वा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफिया में हडकंप मच गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन अतिक्रमण चिन्ह्ति कर नोटिस देने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details