मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग का 50 लाख बकाया, 30 कृषि पंपों के काटे कनेक्शन - बिजली विभाग का 50 लाख बकाया

मुरैना जिले के अम्बाह तहसील में बिजली विभाग ने बकाया राशि जमा न करने वालों पर कार्रवाई की है. इस दौरान विभाग ने 30 कृषि पम्पों के कनेक्शन काट दिए और जो अवैध तार डाले हुए थे उन्हें भी जब्त किया है.

Electricity department cut 30 agricultural pump connections
बिजली विभाग ने काटें 30 कृषि पंप कनेक्शन

By

Published : Jan 11, 2021, 8:49 PM IST

मुरैना। जिले के अम्बाह तहसील के बिजली विभाग प्रबंधक प्रदीप धुर्वे और सहायक प्रबंधक नीरज लुनिया ने कृषि पंप पर बकाया राशि वसूलने का अभियान चलाया है. बता दें कि अम्बाह क्षेत्र में लगभग 30 कृषि पंपों के किसानों पर 50 लाख रुपए की बकाया राशि है.

इस अभियान के तहत बिजली विभाग अधिकारियों ने बकाया राशि जमा न करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 30 कृषि पम्पों के कनेक्शन काट दिए और जो अवैध तार डाले हुए थे, उनको भी जब्त कर लिया है.

वहीं किसरोली गांव में एक युवक कृषि पंप को चोरी से चला रहा था, जबकि 15 दिन पहले ही बिजली विभाग ने इनके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनाया था. लेकिन अभी तक उसने कनेक्शन के लिए कोई आवेदन नहीं किया, इसलिए इनके खेत पर लगे 25केवी का ट्रांसफार्मर जब्त कर लिया गया है. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details