मुरैना। लॉकडाउन के बीच सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाईवे-3 पर बाइक पर डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान में बाइक सवार आशा कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, आशा कार्यकर्ता की मौत, 2 की हालत गंभीर
लॉकडाउन के बीच सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाईवे-3 पर बाइक पर डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान में बाइक सवार आशा कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि आशा कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी खत्म कर परिजनों के साथ मुरैना से अपने गांव के पिपरसा जा रही थी. वहीं घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद मृतका के पति ने घटना देख सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर फौरन पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सिविल लाइन पुलिस डंपर जब्त कर डंपर चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिपरसा गांव की नेमा बघेल जिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ थी. घटना में उसका देवर पवन और बेटा अजय घायल हो गया है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.