मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन आरक्षित नहीं होने से 100 हाईटेक गोशाला बनने में लगेगा समयः मंत्री लाखन सिंह

मुरैना प्रभारी और पशु कल्याण मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि स्मार्ट गोशाला की योजना में थोड़ा और समय लग सकता है. साथ ही कहा कि जमीन आरक्षित नहीं होने से बिरला ग्रुप द्वारा बनाई जाने वाली 100 हाईटेक गोशालाओं में भी समय लगेगा.

By

Published : Jan 25, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 3:03 PM IST

Due to land not being reserved, it will take time to build 100 hitech cowsheds.
'हाईटेक गोशाला बनने में लगेगा समय'

मुरैना।मध्यप्रदेश में स्मार्ट गोशाला और हाईटेक गोशालाओं के बनने में अभी और समय लगने वाला है. मुरैना पहुंचे प्रभारी मंत्री और पशु कल्याण विभाग मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि स्मार्ट गोशाल की योजना में थोड़ा और समय लग सकता है, लेकिन जल्द ही एक गोशाला को प्रयोग के रुप में शुरु किया जाएगा. साथ ही कहा कि जमीन आरक्षित नहीं होने से बिरला ग्रुप द्वारा बनाई जाने वाली 100 हाईटेक गोशालाओं में भी समय लगेगा.

'हाईटेक गोशाला बनने में लगेगा समय'

बता दें प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में हर तहसील स्तर पर गोशाला खोलने की बात कही थी, लेकिन चुनाव जीत के बाद 12 तहसीलों में एक गोशाला बनाने का निर्णय लिया गया. जिसमें प्रदेश में अभी तक केवल एक हजार गोशाला ही विभाग ने तैयार की है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details