डॉक्टरों की लापरवाही प्रसूता के जान पर भारी, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिए ग्लव्स और कपड़े - महिला के पेट में ही कपड़ा
अजब मध्यप्रदेश के गजब भगवान हैं, जो जिंदगी बचाने की बजाय मरीजों की जान लेने पर ही आमादा रहते हैं. मुरैना जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही का खामियाजा प्रसूता और उसके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है, जिसके पेट में ऑपरेशन के दौरान स्टाफ ने कपड़ा, कॉटन पट्टी और हैंड ग्लव्स छोड़ दिया था.
ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिये ग्लब्स, कपड़ा
मुरैना। जिला अस्पताल में प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में ही कपड़ा, हैंड ग्लव्स छोड़ दिया. आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर-स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला के पेट में ही कपड़ा छूट गया. इस मामले में कलेक्टर ने ड्यूटी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Aug 28, 2019, 9:58 AM IST