मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लाख से अधिक का सामान जब्त - Illegal liquor factory Dimni

मुरैना की दिमनी थाना पुलिस ने देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ कर 10 लाख रुपए से अधिक का शराब बनाने का सामान और 150 पेटी शराब जब्त की है.

Dimni police of morena expose illegal liquor factory
अवैध शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़

By

Published : Sep 16, 2020, 9:13 PM IST

मुरैना। दिमनी थाना पुलिस ने मिरघान गांव में देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. कार्रवाई में पुलिस ने 150 पेटी देशी शराब, 3 ड्रम शराब के साथ शराब बनाने का केमिकल, मशीन और एक कार से 50 पेटी शराब जब्त की है. जब्त किए गए सामान और शराब की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

डीएसपी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिमनी थाना क्षेत्र के मिरघान गांव में बटीं भदोरिया नाम के व्यक्ति के घर में देशी शराब बनाने का काम चर रहा है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की. हलांकि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए. जिसकी तलाश लगातार जारी है.

बता दें उपचुनावों के मद्देनजर पुलिस सक्रिय हो गई है और ध्यान रखा जा रहा है कि उपचुनावों में किसी भी तरह से शराब का उपयोग न हो पाए. इसीलिए हर रोज इस तरह शराब माफियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details