मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत - Sumawali MLA Ajab Singh Kushwaha

कभी बरखा तो कभी सूखा कभी पाला तो कभी आंधी तूफान, न जाने कितनी प्राकृतिक घटनाएं हैं, जिनका सीधा असर किसानों पर पड़ता है, धरती का सीना चीरकर अन्न उगाने वाला किसान आये दिन इन आपदाओं से टकराता है, जिससे टकराकर ज्यादातर किसान जीत जाते हैं, पर कुछ किसान इन परिस्थितियों से हार जाते हैं और मौत के मुंह में समा जाते हैं.

2 die due to lightning in district
आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

By

Published : Jan 4, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 10:58 AM IST

मुरैना। जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, शनिवार की रात तेज बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई. इस दौरान गौसपुर पंचायत के छत्ते का पुरा गांव निवासी किसान अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था. रात के समय तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से 62 वर्षीय किसान केदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

किसान के सुबह खेत से घर नहीं लौटने पर परिजनों ने जाकर देखा तो उसका शव खेत में पड़ा था. खेत में आकाशीय बिजली गिरने के निशान भी दिखाई दिए. जिसके बाद परिजनों ने सराय छोला पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मौके पर पहुंचे सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह ने परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है.

शनिवार को ही सबलगढ़ क्षेत्र के बनवारा गांव में एक और नाबालिग की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी, नाबालिग बकरियां चराने गया था, देर शाम घर की ओर वापस लौटते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नाबालिग को सबलगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Jan 4, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details