मुरैना। कैलारस तहसील में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने वामपंथी नेता बहादुर सिंह धाकड़ की स्मृति में आयोजित विशाल संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना काल का अवसर के रूप में उपयोग करते हुए खेती किसानी पर हमला किया है. मंडी व्यवस्था समाप्त करने, ठेका खेती लागू करने, जमाखोरी को छूट देने संबंधी कानून संसद में पारित किए गए हैं, इससे बदहाल होते किसान और तबाह हो जाएंगे और बर्बाद होती खेती नष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ हरियाणा, पंजाब ,उत्तर प्रदेश सहित देशभर के किसान 25 सितंबर को जुझारू आंदोलन करेंगे.
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी नेता, पूर्व विधायक, चंबल विकास समिति के संयोजक बाबू सूबेदार सिंह ने कहा कि हमने और धाकड़ ने मिलकर गरीबों, श्रमिकों के लिए संघर्ष किया है. जब मैं सत्ता में था तब भी साथी धाकड़ के साथ जेल में रहा और सरकार को श्रमिकों की समस्याएं मनवाने के लिए बाध्य किया. वर्तमान सरकार पूंजीपति व सामंती गठबंधन की सत्ता है, हमें इसे हटाना होगा.