मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना का कहर, महिला जज सहीत जिला अस्पताल कर्मचारी भी संक्रमित - MORENA

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण मुरैना जिले में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की जनता से अपील कर रहा है.

Continuous increase in the number of infected people
लगातार संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा

By

Published : Apr 15, 2021, 12:13 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में कुल 596 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमे 61 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. GRMC की रिपोर्ट के अनुसार 452 में से 23 मरीज पॉजिटिव सामने आए और 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट 144 में से 38 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. संक्रमित मरीजों में महिला जज सहित जिला अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. कोरोना के दूसरे फेज में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का 3 हजार 664 पर पहुंच गया है. लेकिन कुछ हद तक राहत देने वाली बात ये है कि 3 हजार 325 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन भी लगातार आमजन से अपील कर रहा है कि घरों में रहे और कोरोना गाइडलाइन का पालन करे. वहीं बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details