मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूध के पैसे को लेकर हुआ विवाद, तीन लोग गंभीर

मुरैना में दूध के पैसे को लेकर एक विवाद हो गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

Controversy over milk money in murena
दूध के पैसे को लेकर हुआ विवाद

By

Published : Jun 14, 2020, 12:50 PM IST

मुरैना।शहर के स्टेशन रोड थाना इलाके में दूध के 500 रुपए को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. रामनगर इलाके में हुई इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दूध बेचने वाले राजोरिया परिवार ने एक परिवार पर हमला किया. उन्होंने पीड़ित परिवार के एक आदमी को पकड़कर उसके साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव करने पर उसे छोड़ा. इस पूरे मामले में कालीचरण श्रीवास के सिर पर टांके आए हैं, वहीं दो भाई भी घायल हुए हैं.

रामनगर की सरपंच वाली गली में रहने वाले कालीचरण श्रीवास पास में ही रहने वाले कल्ला राजौरिया से दूध लेते थे. कालीचरण दूध का हर महीने हिसाब किया करते थे. कालीचरण के मुतबिक इस बार दूध के रुपए देने के बाद कल्ला राजौरिया से 500 रुपए की भूल हो गई. जिसको लेकर कल्ला कालीचरण से 500 रुपए मांगने लगा. इसी बात को लेकर बहस हुई और कल्ला अपने से साथियों के साथ मिलकर लाठी, डंडे और सरिया से लैस होकर कालीचरण के घर पर दावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि कल्ला ने कालीचरण, विनोद और भोला को पकड़ कर लाठी-डंडे से पीटा, जिसमे तीनों गंभीर रूप से घायल हुए है.

घटना के दौरान आरोपियों ने पथराव भी किया. जिसमें कालीचरण के घर पर राखी कार का कांच भी टूट गया. मारपीट के दौरान वहां किसी ने मोबाईल से वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कल्ला अपने साथियों के साथ कालीचरण के परिवार को पीट रहा है. इसके बावजूद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों की तरफ से क्रॉस मामला दर्ज किया है, जिसके चलते जिसके चलते पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं. वहीं घायलों का कहना है कि दोनों पक्षों की एमएलसी करा लो, जिससे पता चल जाएगा की किसको चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details