मुरैना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज मुरैना में चुनाव रैली को संबोधित कर पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने जौरा विधानसभा के कोट सिरथरा में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी आमसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा, 'कांग्रेस ने सवा साल में पूरे प्रदेश को दलालों का अड्डा बना दिया, लूटपाट, सौदेबाजी, आतंक और अन्याय कर रखा था. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह प्रदेश में घूम रहे हैं और बोल रहे हैं, कर्जा माफ, कर्जा माफ, वाह रे कलाकारों. कांग्रेस अब सिंधिया और माधवराव सिंधिया को गद्दार कहती है, कांग्रेस को शर्म नहीं आती, चुल्लू भर पानी में डूब मर जाना चाहिए'.
कांग्रेस पर सीएम शिवराज का बड़ा हमला, कहा- 15 महीने में मध्यप्रदेश को बनाया दलालों का अड्डा - दिमनी विधानसभा
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले के दौरे पर रहे, उन्होंने मुरैना की जौरा विधानसभा और दिमनी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया.
एक जनसभा के दौरान सीएम के घुटने के बल बैठने पर कांग्रेस ने तंज कसा था, जिस पर सीएम शिवराज ने कहा कि, 'दिग्गी राजा, कमलनाथ मैं अपनी जनता के सामने हजार बार घुटने टेक- टेक कर प्रणाम करूंगा. कांग्रेसी मुझे भूखे-नंगे परिवार का कहते हैं, क्या किसान के घर में पैदा होना अपराध है. बीजेपी ने जो योजनाएं चलाई थीं, वो कांग्रेस ने बंद कर दी थीं, अब योजनाएं फिर से चालू कर दी, तो क्या हम नंगे भूखे हैं. कमलनाथ को सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ याद आते हैं, आईफा में करोड़ों रुपया उड़ा दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनता से कहा, हमारे साथ शक्तिशाली केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं. जो भी केंद्र सरकार से काम होता है, वो इनके द्वारा करवा लेते हैं. सभा के अंत मे जनता से कहा, ये चुनाव जौरा प्रत्याशी का नहीं, ये चुनाव मुख्यमंत्री का है.