मुरैना। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के बावजूद मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को दिशा निर्देश भी दिये. बीजेपी ने निर्वाचन चुनाव आयोग से मामले की शिकायत करने की बात कही है.
कांग्रेस विधायक ने आचार संहिता का किया उल्लंघन, बीजेपी करेगी EC से शिकायत
आचार संहिता लगने के बाद विधायक का जिला अस्पताल का निरीक्षण करना और सरकारी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देना आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है. बीजेपी ने मामले की निर्वाचन चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है.
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हमीर सिंह पटेल ने कहा है कि आचार संहिता लगने के बाद विधायक का जिला अस्पताल का निरीक्षण करना और सरकारी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देना आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है. उन्होंने मामले की निर्वाचन चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है.
विधायक रघुराज कंषाना ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वो अस्पताल में गोपालपुर अग्निकांड में घायल लोगों को देखने गए थे, इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों को दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान विधायक अस्पताल में पाई गई कमियों को लेकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लेटर लिखने की बात कही है.