मुरैना।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आम सभा से 1 दिन पूर्व तैयारियों में जुटे अंबाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार की बाइक का एक्सीडेंट होगा गया है, जिसमें वे घायल हो गए हैं, हादसे में उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. इलाज के लिए उन्हें मुरैना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
कमलनाथ की सभा से पहले प्रत्याशी घायल, तैयारी के दौरान हुआ एक्सीडेंट - Satyaprakash Sakhabar injured
मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की बाइक का एक्सीडेंट होगा गया है, जिसमें उनका पैर फ्रैक्टर हो गया है. वे पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा की तैयारी को लेकर बाइक से निकले थे इसी दौरान ये दुर्घनटना हो गई.
अंबाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार बुधवार सुबह अंबाह कस्बे की दलित बस्तियों में जनसंपर्क कर 22 अक्टूबर को होने वाली कमलनाथ की आम सभा को सफल बनाने के लिए मतदाताओं को आमंत्रित करने गए थे, इसी दौरान उनकी बाइक के सामने अचानक एक बच्चे के आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई. खंबे से टकराने से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार के पैर में फ्रैक्चर हो गया है.
सत्यप्रकाश सखबार का कहना है कि, वह भले ही घायल हो गए हैं और उन्हें लंबे समय बेड रेस्ट करना पड़ सकता है, लेकिन चुनाव प्रचार-प्रसार में किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आएगा. उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है, सत्यप्रकाश सखबार घायल होने के बाद उपचार तक कार्यकर्ताओं का उनके साथ रहने की वजह से कमलनाथ की होने वाली आमसभा प्रभावित हो सकती है.