मुरैना। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है, दूसरी तरफ राजनेता आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में नया विवाद कांग्रेस के एक ट्वीट के बाद शुरु हुआ है.
कोरोना'काल' के बीच ट्रांसफर पर टकराव, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने - Morena News
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरु कर दिए हैं, कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बीजेपी को बिना मंत्रालय का बताते हुए कोरोना फैलाने के आरोप लगाया है.
कांग्रेस के अधिकांश नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़े किए कि बिना गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने की बजाय ट्रांसफर करने में व्यस्त है. इस ट्वीट को जिले के सबलगढ़ से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाह ने ठीक बताते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है.
कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी के जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने कांग्रेस के ट्रांसफर उद्योग की याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी ने केवल उन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, जो काम नहीं कर रहे थे.