मुरैना।मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटों पर उपचुनाव मुरैना जिले में होने हैं. यहां की 6 सीटों में से पांच सीटों पर चुनाव होंगे. जिससे यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में मुरैना में लगातार बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बीजेपी पर उपचुनाव न करवाने का आरोप लगाया है. जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव कराने का काम चुनाव आयोग का होता है बीजेपी का नहीं.
दरअसल, मुरैना जिले की सीटों की जिम्मेदारी कांग्रेस ने रामनिवास रावत को सौंपी है. ऐसे में वे मुरैना में लगातार सक्रिय और बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. रामनिवास रावत ने कहा है कि कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद अब बीजेपी पार्टी में लगातार गुटबाजी देखने को मिल रही है. यही वजह है की बीजेपी उपचुनाव चुनाव कराने में देरी कर रही है. अगर इस समय उपचुनाव होता है तो बीजेपी को गुटबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
कांग्रेस की होगी वापसी