मुरैना। जिलें के माता बसैया क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मजूदरों से भरे टैक्ट्रर की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जबकि 3 गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.
डंपर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक मजदूर की मौके पर मौत, 21 घायल - कमलेश जाटव
डंपर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 21 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को जिला अस्पाताल में भर्ती करवा दिया गया है.
डंपर और टक्कर की टक्कर के बाद जिला अस्पताल में भर्ती घायल
ग्वालियर की ओर जा रहे एक टैक्ट्रर में 21 मजूदर सवार थे. मजूदर दीपावली मनाने अपने गांव जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसमें सवार 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी लोग घायल हो गए. रास्ते से गुजर रहे अम्बाह विधायक कमलेश जाटव ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर रुप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.
Last Updated : Oct 25, 2019, 9:57 AM IST