मुरैना:राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने के विरोध में कांग्रेस देश भर में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संजू शर्मा के नेतृत्व में जौरा में केंद्र सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम था. इस दौरान पहले से मौजूद पुलिस फोर्स ने पुतले पर पानी डालते हुए जिला अध्यक्ष के हाथ से पुतला छीनने का प्रयास किया. इस छीना-झपटी के दौरान सब इंस्पेक्टर अतुल सिंह के हाथ में चोट लग गई. जिला अध्यक्ष संजू शर्मा ने पुलिसकर्मियों पर बाल्टी मारने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया.
कांग्रेस महिला कार्यकर्ता का हंगामा: महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा करते हुए अस्पताल के सामने पहुंच गईं. यहां पर उन्होंने सड़क पर लेट कर चक्काजाम कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया. जब वे हटने को तैयार नहीं हुईं, तो पुलिस ने महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष को सड़क से उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद यातायात बहाल किया गया. पुलिस जाम लगाने वाली महिला कार्यकर्ताओं को चिह्रित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.