मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाईल कोर्ट लगाकर मजिस्ट्रेट ने की चालानी कार्रवाई, 63 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

हाईकोर्ट के निर्देश पर मुरैना न्यायालय ने नेशनल हाईवे-3 जौरा रोड और एमएस रोड पर मोबाइल कोर्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई. इस चेकिंग में स्कूल वाहन, यात्री बस, ई रिक्शा सहित दो पहिया वाहन पकड़े गए. चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट ने पुलिस क्राइम ब्रांच और नगरनिगम के असिस्टेंट कमिश्नर की गाड़ी भी पकड़ी.

Mobile court cut the challan of vehicles
मोबाइल कोर्ट ने की चालानी कार्रवाई

By

Published : Mar 8, 2020, 4:32 AM IST

मुरैना। हाईकोर्ट के निर्देश पर मुरैना न्यायालय ने नेशनल हाईवे-3 पर, जौरा रोड पर सोलंकी पेट्रोल पंप के पास और एमएस रोड स्थित शाहिद संग्रहालय के पास मोबाइल कोर्ट लगाकर स्कूल वाहनों सहित यात्री वाहनों की चेकिंग की गई. इस चैकिंग में यात्री बस, लोडिंग वाहन, स्कूल वाहन, ओवरलोडिंग वाहन और तीन सवारी बैठाकर चला रहे दुपहिया वाहन भी पकड़े गए. इन वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई.

मोबाइल कोर्ट ने की चालानी कार्रवाई

सीजेएम शिल्पा तिवारी व एसके भदकारिया के नेतृत्व में करीब 5 मजिस्ट्रेटों की टीम ने यह कार्रवाई की. इस चैकिंग में पुलिस क्राइम ब्रांच की गाड़ी और नगरनिगम के असिस्टेंट कमिश्नर की गाड़ी भी पकड़ी गई. कागजातों में कमी पाए जाने पर चलानी कार्रवाई की गई. पकड़े गए लोगों को समझाईस भी दी गई कि बिना हेलमेट के बाइक व तीन सवारी बैठाकर बाइक न चलाएं.

इस मोबाइल कोर्ट की चेकिंग में 34 छोटे वाहन व 9 बड़े वाहनों से 63 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया. मोबाईल कोर्ट की चैकिंग में कोतवाली थाना पुलिस, सिविल लाइन थाना पुलिस व यातयात थाना पुलिस भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details