मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास ने शनिवार को नगर निगम के सभागार में सदस्यों से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली. जिसमें आगामी त्यौहारों को देखते हुए कई फैसले लिये गए. इस साल राखी और ईद का त्योहार सार्वजनिक स्थल पर मनाने की अनुमति नहीं होगी और ऐसा होगा तो वहां 5 से ज्यादा लोग इकठ्ठे नहीं हो पाएंगे. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आगामी दिनों में पड़ने वाले त्यौहारों को लोग सौहार्द एवं कोरोना से सावधानी पूर्वक बचते हुये मनायें. जुलूस या सामूहिक एकत्रित होने वाले कार्यक्रम न करें, बिना घर से निकले ही सभी त्यौहार मनायें.
कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि 1 अगस्त को ईदज्जुहा, 3 अगस्त को रक्षाबंधन, 4 अगस्त को भुजरिया मेला, 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 22 से 29 अगस्त तक गणेश चतुर्थी, 29 अगस्त को डोलग्यारस और 30 अगस्त को मोहर्रम को ध्यान में रखते हुये प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था बिना बाधा के संचालित कर सके. इसके लिये प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.
उन्होंने कहा कि वायरस का प्रकोप कम जरूर हुआ है लेकिन वायरस खत्म नहीं हुआ है. इन परिस्थितियों को हम भूल नहीं सकते. सभी लोगों को एतिहात बरतनी है, जिसमें सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग अवश्य करें और सभी त्यौहारों को उत्साह एवं सौहार्दपूर्वक मनायें. लेकिन ये त्यौहार घरों में रहकर ही मनाये जायें.
उन्होंने कहा कि ईद को देखते हुये मस्जिदों में पांच व्यक्तियों से अधिक एकत्रित न हों, इसमें सभी अपना सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि ताजियों के समय कोई पंडाल, जुलूस नहीं निकालें जब तक शासन के नवीन निर्देश प्राप्त नहीं हो जाते तब तक पहले जारी की गई गाइडलाइन का ही पालन करें.