मुरैना। देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा. जिले के ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने अनूठी पहले करते हुए मकर संक्रांति का पर्व आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर मनाया. इस अवसर पर आदिवासी परिवारों को गजक खिलाया और ऊनी वस्त्र के साथ कंबल भी बांटे.
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और वनकर्मियों ने आदिवासियों के बीच मनाई मकर संक्रांति
मुरैना में ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों ने मकर संक्रांति का पर्व आदिवासी परिवार के साथ मनाया.
आदिवासियों के साथ मनाई गर्ई मकर संक्रांति
मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर सभी लोगों को अपने बीच पाकर आदिवासी समाज के लोग भी काफी खुश नजर आए. कार्यक्रम में धर्मेंद्र शर्मा घुट्टू, विष्णु दयाल शर्मा, ओम प्रकाश उपाध्याय, उर्मिला त्यागी, विनोद शर्मा गांधी आदि का सराहनीय सहयोग रहा.
Last Updated : Jan 15, 2020, 11:53 PM IST