मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राशन धारकों की सेहत से खिलवाड़, मुरैना में बंटने आया काला चावल - मुरैना में राशन का चावल

मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा लेकिन देखा जाए तो गरीबों के खाने में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण मुरैना रेलवे स्टेशन पर देखा जा सकता है.

rice for ration
मुरैना में खराब चावल

By

Published : Apr 12, 2021, 6:08 PM IST

मुरैना।मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा लेकिन देखा जाए तो गरीबों के खाने में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण मुरैना रेलवे स्टेशन पर देखा जा सकता है. जिसमें हजारों क्विंटल खराब और सड़े चावल की रेक मुरैना जिले के लिए भेजी गई है. कोरोना काल में भी गरीबों को बंटने वाला चावल में सरेआम धांधली की जा रही है.

मुरैना में भ्रष्टाचार.

काला पड़ गया है चावल
मुरैना के माल गोदाम पर रखा 35 हजार टन चावल सिवनी से भेजा गया है. जिसे अभी सरकारी गोदामों में भेजा जा रहा है. जहां से राशन को सरकारी राशन की दुकानों पर बंटने के लिए भेजा जाएगा. गरीबों के लिए बंटने के लिए आया ये चावल इतना काला और सड़ा हुआ है कि इसे पशु भी न खाएं. हालांकि जब मीडिया ने मौके पर मौजूद अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस चावल को मिल में सफाई के बाद गोदाम में भेजे जाने की बात कही है.

राशन दुकान पर SDM का छापा, चावल में मिले मकड़ी के जाले

चावल से आ रही बदबू
मुरैना के पीडीएस दुकानों पर बंटने के लिए चावल की रेक मुरैना स्टेशन के माल गोदाम पर आई हुई है. यह चावल बहुत ही घटिया स्तर का है. चावल पूरी तरह से काला पड़ा हुआ है. बोरों से सड़ा हुआ चावल निकला रहा है. फिर भी इस चावल को गोदामों में भेजने का काम किया जा रहा है. यह चावल पूरी तरह से बारिश में भीगा हुआ है. चावल से बदबू भी आ रही है बता दें कि इससे पहले भी खराब चावल बंट चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details