मुरैना। जिले की जौरा और कैलारस तहसील के सराकरी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल वितरित कर दी गयी हैं. बीते दिन कैलारस हाईस्कूल और बीआरसी कार्यालय में साइकिल वितरण का एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा शामिल हुए.
साइकिल मिलते ही छात्राओं के खिले चेहरे, विधायक से की चर्चा - जौरा न्यूज
कैलारस के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को बीते दिन साइकिल वितरित की गयीं. इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बनवारी लाल शर्मा शामिल हुए.
छात्राओं को साइकिल वितरित कि
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल और सभी शिक्षक भी मौजूद थे. विधायक बनवारी लाल शर्मा ने छात्रों से चर्चा की और उनका हाल भी जाना. उन्होंने निर्देश दिए की सभी छात्रों को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना लाभ दिया जाए.